
पंजाब कांग्रेस में खटपट जारी, सिद्धू से मुलाकात के बाद रावत ने सौंपा सोनिया को नोट
Zee News
पंजाब कांग्रेस में चल रही खटपट का सिलसिला लगातार जारी है. हरीष रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोट सौंपा है.
नई दिल्ली: ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त करने के विरोध को सुना गया है और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, हरीश रावत और सिद्धू के बीच शुक्रवार को हुई बैठक जल्द खत्म हो गई. बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा, मैंने पार्टी अध्यक्ष को एक नोट सौंप दिया है और जैसा वह फैसला करेंगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि सिद्धू को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा, रावत ने जवाब दिया, किसने कहा कि सिद्धू को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा. 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास से निकलने के बाद सिद्धू ने मीडिया से कोई बात नहीं की.More Related News