
पंजाब कांग्रेस में कलह गहराया: कैप्टन अमरिंदर ने सोनिया गांधी से की बात, बोले- सिद्धू की अध्यक्षता में नहीं लड़ सकते चुनाव
Zee News
Split in Punjab Congress: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर ऐतराज जताया है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में विवाद और गहराता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर नाराजगी जताई है और कहा कि सिद्धू की अध्यक्षता में चुनाव नहीं लड़ सकते. जिसके बाद सोनिया गांधी ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) को तलब किया. बताया जा रहा है कि हरीश रावत की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) भी मौजूद थीं. जानकारी के मुताबिक मीटिंग के बाद हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने कभी भी सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की बात नहीं कही है.More Related News