
पंजाबी सिंगर Diljan की सड़क हादसे में मौत, 2 अप्रैल को रिलीज होने वाला था नया गाना
Zee News
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान (Diljan) मंगलवार की सुबह 3.45 पर कार एक्सीडेंट के सबब इंतक़ाल कर गए.
नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान (Diljan) के मौत की खबर आई हैं. रिपरोर्ट के मुताबिक, दिलजान (Diljan) मंगलवार की सुबह 3.45 पर कार एक्सीडेंट के सबब इंतक़ाल कर गए. इसकी खबर आते ही फैंस को बड़ा झटका लगा है. Punjabi singer passes away in a road accident near Amritsar. RIP देश के दिलों की धड़कन आज थम गयी। बाताया जा रहा है कि दिलजान (Diljan) अपनी गाड़ी से अमृसतर से करतारपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में जंडियाला गुरु के पास उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरु की और उन्हें अस्पताल लेजाने लगे, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिस समय ये सड़क हादसा हुआ उस समय दिलजान कार में अकेले ही थे.More Related News