
पंजाबः सिद्धू को मनाने में जुटी कांग्रेस, साथ ही तलाश रही नया पार्टी अध्यक्ष
Zee News
कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी शांत करना चाहती है, इसलिए बिट्ट को राजनीतिक वंश (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते) के रूप में माना जा सकता है और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.
नई दिल्लीः पंजाब सरकार में चल रहा सियासी घमासान अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से पार्टी उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए शांत करने की कोशिश कर रहे है. कांग्रेस नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू से संपर्क कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि अगर वह नहीं मानते हैं तो कांग्रेस भी संभावित विकल्प की तलाश कर रही है.
कई नेताओं से चल रही बातचीत सूत्रों ने कहा कि महासचिव और पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत सभी वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं और खुद को दिल्ली में एक अज्ञात स्थान पर रखा है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की संभावना से भी इंकार नहीं है क्योंकि उन्होंने मंगलवार रात दिल्ली में कपूरथला हाउस खाली कर दिया है.