
पंचायत चुनाव लड़ने का अजब-गजब उपाय, दावेदारी के लिए OBC महिला से करा दी बेटे की शादी
Zee News
इस बारे में सरफराज ने बताया कि पिछली बार वह 27 वोटों से चुनाव हार गया था. इस बार मेरा गांव ओबीसी हो गया तो गांव वालों ने कहा कि आप अपने बेटे की शादी ओबीसी में कर दीजिए. गांव वालों के सुझाव के बाद हमने फेसबुक में बेटे के रिश्ते के लिख दिया.
त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: उतर प्रदेश के देवरिया से पंचायत चुनाव को लेकर एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ाने के लिए एक शख्स ने अपने बेटे की शादी महिला से शादी करा दी. अब आप सोच रहे होंगे कि शादी ही तो कराई है, गलत क्या किया है? लेकिन मजे की बात यह है कि शख्स ने अपने बेटे की शादी ओबीसी महिला से कराई है जबकि वह खुद सामान्य वर्ग से आता है. मामला है देवरिया जनपद के तरकुलवा ब्लॉक के नारायणपुर गांव का. जहां के रहने वाले सरफराज सामान्य वर्ग में आते हैं. 2015 के ग्राम प्रधान चुनाव में नारायणपुर सामान्य सीट थी और सरफराज चुनाव लड़े थे. उन्हें 27 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था. यूपी में मुसलमान सामान्य कोटे में हैं.More Related News