
पंचायत चुनाव में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने जमाई धाक, 1534 ने दर्ज की जीत
Zee News
सीएम योगी की मुहिम का ही नतीजा है कि ये महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ अब गांव की पंचायतों में भी अहम भूमिका निभाएंगीं.
पवन सेंगर/लखनऊ: महिला सशक्तीकरण और मिशन शक्ति की प्रेरणा से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ऊंची उड़ान भरी है. प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में स्वयं सहायता समूह की 1534 महिलाएं निर्वाचित हुई हैं. प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने पंचायत चुनावों में अपने भाग्य को आजमाया है और जीत दर्ज की है. सीएम योगी की मुहिम का ही नतीजा है कि ये महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ अब गांव की पंचायतों में भी अहम भूमिका निभाएंगीं. 3521 में से 1534 ने जीता पंचायत चुनाव सीएम योगी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न अवसरों पर प्रेरित करते रहे हैं. प्रदेश में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इससे न सिर्फ स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि महिलाएं घर बैठे लाभ भी कमा रही हैं. पंचायत चुनावों में स्वयं सहायता समूह की कुल 3521 महिलाओं ने विभिन्न पदों के लिए तकदीर को आजमाया था, जिसमें से 1534 ने चुनाव जीतकर अपना परचम लहराया है.More Related News