
पंचायत चुनाव की आहट के बीच बदमाशों ने पूर्व मुखिया को बनाया निशाना, गोली मारकर हत्या
Zee News
Samastipur Crime News: झा शुक्रवार की सुबह साव टोला में एक पंचायती के लिए गए थे, इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी.
Samastipur: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की सुगबुहाट के साथ ही बदमाशों ने शुक्रवार को एक पूर्व मुखिया को निशाना बना दिया. समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने बखरी बुजंर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. वहीं, घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झा शुक्रवार की सुबह साव टोला में एक पंचायती के लिए गए थे, इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी. इस घटना में झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, मुसरीघरारी के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है तथा पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.More Related News