
न्यूयॉर्क टाइम्स को भारत में ऐसा पत्रकार चाहिए जो मोदी और हिंदुओं का विरोधी हो?
Zee News
न्यूयॉर्क टाइम्स में Job Opening निकली है. ये Job Opening किसके लिए निकाली गई है? ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स को पत्रकार के नाम पर ऐसे एजेंट चाहिए जो मोदी विरोधी हो, हिंदू विरोधी हो, अपराधी हो, तो भी चलेगा.
नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स को, चीन के चंदे पर पलने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स को, भारत में ही ऐसा पत्रकार क्यों ढूंढ रहा है, जो उसे दुष्प्रचार का एजेंडा चलाने में पूरी मदद दे. भारत में बैठकर ही भारत को गाली देने में मदद करे. न्यूयॉर्क टाइम्स में भारतीय पत्रकारों के लिए आवेदन निकाला है. सोचिए ऐसा क्यों था कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले को न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी हमले की बजाए सिर्फ विस्फोट बताया? न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में ये कहा पुलवामा में (आतंकवादी हमला नहीं) ब्लास्ट बताया था.More Related News