
न्यूड कॉल करके हनी ट्रैप लगाता था पति, पत्नी ने विदेशी से सीखे अश्लील चैटिंग के 'गुर', जानें फिर क्या हुआ
Zee News
Honey trapping from Ghaziabad: साइबर सेल के खुलासे से यह भी पता चला है कि अश्लील वीडियो बनाकर करीब 500 लोगों से रंगदारी वसूली गई. इस रैकेट के जरिए 22 करोड़ रुपये की रकम वसूल की गई. इस गैंग का सरगना एक ठग दंपत्ति है.
नई दिल्ली: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में ब्लैकमेलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गाजियाबाद पुलिस एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को उनकी न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया करते थे. ये ग्रुप काफी समय से इस काम में लगा हुआ था.
गाजियाबाद पुलिस ने राजकोट में रहने वाले तुषार नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. तुषार ने राजकोट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे ब्लैकमेलिंग के नाम पर 80 लाख रुपये वसूले गए हैं. इस मामले का इनपुट मिलने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस से मिले इनपुट पर जिले की साइबर सेल इस मामले को ट्रेस कर रही थी.