न्यायपूर्ण समाज के लिए और महिला जज-वकीलों की जरूरत: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
AajTak
एक दिन के प्रयागराज दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्यायपूर्ण समाज के लिए और महिला जज-वकीलों की जरूरत है.
एक दिन के प्रयागराज दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्यायपूर्ण समाज के लिए और महिला जज-वकीलों की जरूरत है. कमजोर वर्गों को मदद पहुंचाने के लिए कानूनी प्रणाली के काम करने के तरीके में अधिक संवेदनशीलता और बदलाव लाने की जरूरत है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.