
नौकरी छोड़ कर शुरू की किसानी, अब इस तहर कमाते हैं सालाना 16 लाख
Zee News
तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर (Karimnagar) के रहने वाले मल्लिकार्जुन रेड्डी ( Malik Arjun Reddy) हैदराबाद में सॉफ्टवेयर की नौकरी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने एक दिन वह नौकरी छोड़ दी और खती-किसानी की शुरुआत की.
हैदराबाद: आज कल आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो शहरों की रौनक दुनिया को छोड़ कर गांवों की तरफ लौट रहे हैं और अपने परिवार के साथ ज़िंदगी के पल गुज़ारना चाहते हैं और उन्हें एक अच्छा और स्वस्थ जिंदगी फराहम करना चाहते हैं. हम आज आपको ऐसे एक नौजवान की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईटी क्षेत्र की नौकरी छोड़ कर खेती-किसानी से नाता जोड़ लिया और इसमें काम्याबी हासिल की. ल्लिकार्जुन रेड्डी को 'अभिनव किसान पुरस्कार' भी मिल चुका है करीमनगर (Karimnagar) के एक गांव पेद्दा कुरमापल्ली (Peddakurmapally) रहने वाले मल्लिकार्जुन रेड्डी ने 2014 में नौकरी छोड़ दी और गावं लोट कर खेती किसासी शुरु की. अब मल्लिकार्जुन रेड्डी 2014 से जैविक तरीके से खेती कर रहे हैं और अपने परिवार को स्वस्थ खाना खिला रहे हैं. मल्लिकार्जुन रेड्डी को खेती किसानी के लिए 'अभिनव किसान पुरस्कार' भी मिल चुका है.More Related News