
नोएडा: 24 घंटे में 7 लोगों ने अलग-अलग जगह पर दी जान, लेकिन मरने की वजह थी कॉमन
Zee News
भारत में आत्महत्या की दर ग्लोबल एवरेज से 60 फीसदी से भी ज्यादा है. देश में मानसिक रूप से बीमार रहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पिछले 24 घंटों में 7 लोगों ने अपनी जान दे दी. ये सभी मामले एक दूसरे से अलग हैं, और अलग अलग थाना इलाकों के हैं. महज 24 घंटों के अंदर 7 लोगों के जान देने से विशेषज्ञ हैरान हैं. उनका कहना है कि महानगरीय जीवन में बढ़ती समस्याओं को न झेल पाने की वजह से लोग आत्मघात जैसा कदम उठा रहे हैं. नोएडा प्रशासन आत्महत्या के एक साथ इतने मामलों के आने से हैरान है. ये सभी मामले पूरी तरह से अलग हैं. और अलग अलग इलाकों के हैं. लेकिन जो बात सभी में एक है, वो है मानसिक तनाव से जुड़ी बातों का बाहर आना. पुलिस का कहना है कि वो सभी एंगल से जांच कर रही है. आत्महत्या के इन मामलों में तबरेज खान, धर्मेंद्र मिश्रा, गीता देवी, प्रकाश हलदर, पार्थवी चंद्रा भीम के नाम शामिल हैं.More Related News