नोएडा में अवैध इंटरनेशनल कॉल एक्सचेंज का भंडाफोड़, खुफिया एजेंसी जांच में जुटी
Zee News
हर रोज भारत सरकार को लगा रहे थे लाखों का चूना, सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा
नोएडाः उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी तादाद में फर्जी सिम कार्ड, सिम बॉक्स, सर्वर, लैपटॉप, सीपीयू, नकदी आदि बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों से खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं.पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग अरब देशों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल को गेटवे के माध्यम से सिस्को का सर्वर प्रयोग कर लोकल कॉल में बदल देते थे. लाखों का लगाया चूना पता चला है कि इस तरह से ये लोग रोजाना भारत सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे थे. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस, टाटा मोबाइल कंपनी तथा दूरसंचार विभाग की टीम ने बीती रात सेक्टर-62 स्थित आइथम टॉवर पर संयुक्त रूप से छापा मारा जहां से ओवैस आलम मलिक, पुष्पेंद्र कुमार तथा पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि ये लोग टॉवर में अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय कॉल एक्सचेंज चला रहे थे. उनके पास से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल किए गए 150 सिम कार्ड, कई सिम बॉक्स, पांच सर्वर, इंटरनेट सर्वर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, इंटरनेट कॉल सर्वर, नकदी आदि बरामद हुई है.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.