नोएडा की सोसाइटी में रहने वाले से गॉर्ड ने की थी मारपीट, अब एजेंसी के लाइसेंस पर लटकी तलवार
AajTak
इस मामले में अब गॉर्ड की नियोक्ता एजेंसी भी कार्रवाई की जद में आती दिख रही है. पुलिस ने शुरुआती जांच में यह पाया कि एजेंसी, प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण 2005 के नियमों का पालन नहीं कर रही है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तहत आने वाले नोएडा में 8 सितंबर को एक सोसाइटी में तैनात गॉर्ड ने वहां रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी. इस मामले में अब गॉर्ड की नियोक्ता एजेंसी भी कार्रवाई की जद में आती दिख रही है. पुलिस ने शुरुआती जांच में यह पाया कि एजेंसी, प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण 2005 के नियमों का पालन नहीं कर रही है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.