)
नोएडा का पोस्टमार्टम हाउस कांड: दो शख्स, एक महिला और शव के सामने अश्लीललता की हदें पार, अब हुआ एक्शन
Zee News
Gautam Budh Nagar News Noida Postmortem House Video: सीएमओ कार्यालय से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीललता का वीडियो सामने आने के बाद भानू प्रताप, शेर सिंह और परवेन्द्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
Noida Postmortem House Scandal: गौतमबुद्धनगर के एक पोस्टमार्टम हाउस में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने कई बड़े सवाल खड़ कर दिए. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 94 में पोस्टमार्टम हाउस से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स एक महिला से जबरदस्ती संबंध बनाता नजर आ रहा है. दोनों की वीडियो वहां पर मौजूद एक उनका जानकार शख्स ही बना रहा है. ये वीडियो 22 अगस्त सुबह से ही इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें अब एक्शन लिया गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए CMO ऑफिस ने FIR दर्ज कराई है और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.