
नोएडा अथॉरिटी के आंख, नाक, कान और चेहरे तक से टपकता से भ्रष्टाचार: सुप्रीम कोर्ट
Zee News
इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले को सुपरटेक, नोएडा अथॉरिटी और कुछ फ्लैट खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को एक अर्जी पर सुनवाई के दौरान नोएडा अथॉरिटी पर सख्त टिप्पणियां कीं. कोर्ट ने कहा कि नोएडा एक भ्रष्ट निकाय है इसकी आंख, नाक, कान और यहां तक कि चेहरे तक से भ्रष्टाचार टपकता है. सुप्रीम कोर्ट ने एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर एपेक्स और सियान से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान नोएडा अथारिटी की भूमिका पर भी सवाल उठाए. बता दें कि साल 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एमराल्ड कोर्ट ओनर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए एपेक्स और सियान टावरों को गलत ठहरा दिया था. साथ ही इनको गिराने के भी हुक्म दिया था. अदालत ने फ्लैट बुक कराने वालों को पैसा वापस करने का हुक्म दिया था. साथ ही प्लान सेंक्शन (मंजूर) करने के जिम्मेदार नोएडा अथारिटी के अधिकारियों को प्रासीक्यूट करने (मुकदमा चलाने) का आदेश दिया था.More Related News