
नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान: सरकार पर भड़के राहुल, बोले- 70 साल की पूंजी कुछ कंपनियों को ‘गिफ्ट’ करने की तैयारी
Zee News
नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान (NMP) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब, कुछ कंपनियों का एकाधिकार बनाने के लिए किया जा रहा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान (NMP) की घोषणा को युवाओं के ‘भविष्य पर हमला’ करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 70 साल में बनी देश की पूंजी को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों के हाथों में बेच दिया. उन्होंने यह दावा किया कि कुछ कंपनियों को यह ‘गिफ्ट’ देने से उनका एकाधिकार बनेगा जिस कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पायेगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एनएमपी के मुद्दे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला के साथ सरकार पर हमला पर बोला. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी और भाजपा का नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. लेकिन वित्त मंत्री ने कल 70 सल में जो पूंजी बनी थी, उसे बेचने का फैसला किया. मतलब यह है कि प्रधानमंत्री ने सबकुछ बेच दिया.’ उन्होंने एनएमपी का जिक्र करते हुए कहा, ‘इन संपत्तियों को बनाने में 70 साल लगे हैं और इनमें देश की जनता का लाखों करोड़ों रुपये लगा है. अब इन्हें तीन-चार उद्योगपतियों को उपहार में दिया जा रहा है.’More Related News