)
नूर इनायत खान: भारतीय मूल की वो जासूस, जिसने नाजियों के खिलाफ दिखाया दम...दर्दनाक थी मौत
Zee News
Noor Inayat Khan: नूर इनायत खान के परदादा टीपू सुल्तान थे, जो मैसूर के 18वीं सदी के मुस्लिम शासक थे. उन्होंने ब्रिटिश शासन के अधीन होने से इनकार कर दिया और 1799 में युद्ध में मारे गए.
Britain SPY Noor Inayat Khan: लंदन के गॉर्डन स्क्वायर गार्डन में नूर इनायत खान की मूर्ति लगी हुई है. नूर इनायत खान द्वितीय विश्व युद्ध की एजेंट थीं, जिन्हें उनकी जीवनी लेखिका श्राबनी बसु ने 'जासूस राजकुमारी' का नाम दिया था. ब्रिटेन और फ्रांस में पली-बढ़ी और भारतीय राजघराने की वंशज, द्विभाषी नूर इनायत खान को 1942 में पेरिस में रेडियो ऑपरेटर के रूप में काम करने के लिए कुलीन विशेष संचालन कार्यकारी (SOE) द्वारा भर्ती किया गया था.
More Related News