
नुसरत फतह अली खान के इस गाने का जुबिन नौटियाल ने बनाया रिमेक, लोगों ने ढूंढली गाली?
Zee News
इस खबर को बनाने की मकसद सिर्फ इतना है कि जुबिन नौटियाल के द्वारा गाए गए इस गाने के लिरिक्स को कुछ लोग गलत समझ रहे हैं, वो कंफ्यूज हैं कि आखिर यह कहा क्या गया है
नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का लगभग हर गाना हिट है. उनकी आवाज कानों से गुजरकर सीधे दिल में अपना मकाम खुद बना लेती है. हाल ही में उनका एक गाना "आख उट्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली" सुपर हिट चल रहा है. इस गाने को अब तक 269 मिलिनय व्यूज मिल चके हैं. यह गाना ज्यादातर लोगों की फेवरेट लिस्ट में इस समय सबसे ऊपर है.More Related News