
नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं, मेडल ना जीतने पर कही ये बात
Zee News
सोमवार को नीरज चोपड़ा जब टोक्यो से भारत लौटे तो उनका जबरदस्त इस्तकबाल किया गया. लेकिन ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के मन में शायद एक कसक रह गई थी और इसी कसक का इज़हार उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान किया.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा हालिया दिनों हर जगह सुर्ख़ियों में हैं. 2008 के बाद भारत ने किसी व्यक्तिगत मुक़ाबले का गोल्ड जीता है. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सोमवार को नीरज चोपड़ा जब टोक्यो से भारत लौटे तो उनका जबरदस्त इस्तकबाल किया गया. लेकिन ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के मन में शायद एक कसक रह गई थी और इसी कसक का इज़हार उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान किया.More Related News