
नीतीश जी सुनिए न... बिहार में बहार नहीं बारिश, बाढ़ और बदहाली है!
Zee News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दावों में ये कहते फिरते हैं कि बिहार में बहार है. सालों से बिहार पर शासन करने वाले सुशासन बाबू के राज में बाढ़ का निपटारा तो हो नहीं पाया. एक बार फिर बारिश में पटना पानी-पानी हुआ, डिप्टी सीएम के घर में पानी भर गया. हालांकि बदहाली से सरकार को क्या लेना-देना है?
नई दिल्ली: यदि कोई बिहार में बारिश और बाढ़ से बदहाली देखे, तो उसकी जुबान से यही निकलेगा कि जनाब ये पटना है.. और यहां डूब के जाना है! ऐसा इसलिए क्योंकि, जून की बारिश में ही बिहार की राजधानी पानी-पानी हो गई. बिहार में सिर्फ 4 घंटे की बारिश ने पटना की सूरत बिगाड़ कर रख दी. बिहार: बारिश की वजह से पटना हुआ जलमग्न | मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का बढ़ा जल स्तर | पटना में बारिश के कारण एक माननीय के आवास में शराब का डब्बा तैरता आया नजर. पूरे बिहार में बारिश हुई, लेकिन सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का दिखा. पटना में एक दिन की बारिश से नगर निगम के दावे पानी में पता नहीं कहां बह गए? हर कोई ये देखकर हैरान रह गया कि डिप्टी सीएम का बंग्ला डूब गया. बिहार विधानसभा में पानी भर गया, पटना में गली-मोहल्ले की सड़कों का तो हाल ही मत पूछिए. हर तरफ बदहाली की तस्वीर दिखी.More Related News