
नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर किया बड़ा खुलासा, JDU का कांग्रेस से विलय पर कही ये बात
Zee News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर ने जनता दल (यूनाइटेड) का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था.
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने उनसे जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था. समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा में मीडिया से बातचीत में कुमार ने दावा किया कि किशोर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.
जेडीयू का कांग्रेस में विलय करने की कोशिश! उन्होंने कहा, 'हाल में वह अपनी मर्जी से मुझसे मिलने आये थे. मैंने उन्हें निमंत्रित नहीं किया था. वह बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन इस तथ्य को छिपा जाते हैं कि एक बार उन्होंने मुझसे मेरी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था.'
More Related News