
नीता अंबानी के BHU में विजिटिंग लेक्चरर पर छिड़ी रार, यूनिवर्सिटी प्रशासन और डीन आमने-सामने
Zee News
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नीता अंबानी (Nita Ambani) को विजिटिंग लेक्चरर (Visiting Lecturer) बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन (BHU Administration) और डीन आमने-सामने आ गए हैं.
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नीता अंबानी (Nita Ambani) को विजिटिंग लेक्चरर (Visiting Lecturer) बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन (BHU Administration) और डीन आमने-सामने आ गए हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन कह रहा है कि उनकी ओर से नीता अंबानी को किसी तरह का कोई प्रस्ताव पढ़ाने को लेकर नहीं भेजा गया है. जबकि सामाजिक विज्ञान (Social Science Dean) के डीन कह रहे हैं कि उनके संकाय की ओर से लेक्चर लेने का प्रस्ताव उन्हें भेजा गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि नीता अंबानी को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. जबकि सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन ने कहा कि महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र की ओर से नीता अंबानी को विजटिंग प्रफेसर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.More Related News