
निहंग सिखों पर CID रिपोर्ट! दलित की हत्या के बाद सिंघु बॉर्डर पर अभी भी हैं मौजूद
Zee News
Singhu Border Murder Case: पुलिस ने दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या के मामले में निहंग सिख सरवजीत को गिरफ्तार किया है. आज कोर्ट में आरोपी सरवजीत को पेश किया जाएगा.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हरियाणा और दिल्ली की सीमा सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) कर दी गई. सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह को किसान आंदोलन (Farmers Protest) के मंच के पास मार डाला गया. लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) को रस्सी से बांधकर लटकाया गया और उसका हाथ काट दिया गया. तड़प-तड़पकर लखबीर सिंह की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा खून बहने की वजह से लखबीर सिंह की मौत हो गई. एक निहंग सिख सरवजीत ने दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने निहंग सिख सरवजीत को गिरफ्तार कर लिया है. आज (शनिवार को) आरोपी सरवजीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा.