
निहंग बाबा नारायण सिंह का सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन में था खासा दखल, भिंडरावाले का है समर्थक
Zee News
सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर लखबीर सिंह की हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) के मामले में आरोपी निहंग बाबा नारायण सिंह (Baba Narayan Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया. नारायण सिंह की पत्नी ने इस मामले में अपने पति पर गर्व जताया है.
नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) प्रदर्शनस्थल पर दलित व्यक्ति लखबीर सिंह की हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) के मामले में शनिवार को अमृतसर से निहंग बाबा नारायण सिंह (Baba Narayan Singh) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से पहले अमृतसर में नारायण सिंह का नोटो की माला और धार्मिक वस्त्र पहनाकर किसी हीरो की तरह सम्मान किया गया. उसी निहंग नारायण सिंह के बारे में अब कई जानकारियां छनकर बाहर आ रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक निहंग नारायण सिंह (Baba Narayan Singh) आतंकी भिंडरावाले का कट्टर समर्थक है. जब से सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन Farmers' Protest शुरू हुआ है, तब से नारायण सिंह ने दूसरे निहंगों के साथ वहां एक पंडाल बनाकर कब्जा जमा रखा है. इस पंडाल में 40-50 निहंग धारदार तलवार और कटारों के साथ मौजूद रहते हैं. उनकी दबंगई का आलम ये है कि आंदोलन कर रहे किसान नेता भी उनके आगे जी-हजूरी करते दिखाई देते हैं.