
नियंत्रण रेखा से सटे उड़ी में सेना ने बनाया कोरोना अस्पताल, ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था
Zee News
सेना में डॉक्टर कैप्टन साचु जेकब सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने उड़ी के लोगों के लिए एक 20 बेड का अस्पताल बनाया है. सभी 20 बेड ऑक्सीजन से लैस हैं.
उड़ी: सीमा के साथ सेना ने मोर्चा संभाला है कोरोना के खिलाफ जंग में. सेना ने उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास ही एक 20 बेड का कोरोना अस्पताल बनाया है, ताकि आम लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकें. इस अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर दो वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है. श्रीनगर से 120 किमी दूर नियंत्रण रेखा पर बसे उड़ी इलाके में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. इस वजह से सेना ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करते हुए 20 बेड का कोरोना अस्पताल बना दिया. इस अस्पताल में एक आईसीयू वार्ड भी है. इसके इलवा दो वेंटिलेटर भी मौजूद है. अस्पताल में दवाइयों की भी सुविधा है, खासकर जिन दवाइयों की जरूरत कोरोना संक्रमित मरीजों को होती है.More Related News