
निजामुद्दीन मरकज पर HC का फैसला: रमज़ान में एक साथ 5 वक्त की नमाज पढ़ सकेंगे 50 लोग
Zee News
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने बृहस्पतिवार को निजामुद्दीन मरकज मस्जिद (Nizamuddin Markaz) में रमजान (Ramadan 2021) के दौरान 50 लोगों को दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करने की इजाजत दे दी.
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने बृहस्पतिवार को निजामुद्दीन मरकज मस्जिद (Nizamuddin Markaz) में रमजान (Ramadan 2021) के दौरान 50 लोगों को दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करने की इजाजत दे दी. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने निजामुद्दीन पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया के वो दिन में पांच बार 50 लोगों को मस्जिद बंगले वाली की पहली मंजिल पर नमाज के लिये प्रवेश की इजाजत दें. दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने मांग की थी कि संख्या बढ़ाई जाए और मस्जिद की अन्य मंजिलों के इस्तेमाल की भी इजाजत दी जाए, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. अदालत ने हालांकि उन्हें इस आशय का अनुरोध थाना प्रभारी के समक्ष करने की इजाजत दे दी.More Related News