
निकाह होते ही खुशी से उछलने लगी दुल्हन, दूल्हे को सरेआम किया KISS, देखिए VIRAL VIDEO
Zee News
दुल्हन के इस रवैये को देखकर सारे मेहमान हंस पड़ते हैं और महफिल ठहाकों से गूंजने लगती है. हालांकि जल्द ही दुल्हन ने खुद को काबू में करते हुए हाथ उठाकर निकाह की दुआ में शामिल हो जाती है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में निकाह के फौरन बाद एक दुल्हन खुशी के मारे उछल पड़ती है और दूल्हे को मेहमानों के सामने ही चूम लेती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी तकरीब में बैठे हुए हैं. उनके पीछे ढ़ेर सारे मेहमान बैठे हुए हैं और सामने बैठा एक मौलवी उन दोनों का निकाह पढ़ा रहा है. मौलवी के जरिए पूछने पर दूल्हा जैसे ही ’निकाह कबूल है’ कहता है सभी लोग खुशी में दुआ करने लगते हैं. हालांकि मेहमानों की इस भीड़ में सबसे ज्यादा खुश होता हुआ अगर कोई दिख रहा है तो वह खुद दुल्हन है. दुल्हन खुशी से अपने दोनों हाथों को हवा में उछालकर खुश हो रही है और दूल्हे को किस कर रही है. दुल्हन के इस रवैये को देखकर सारे मेहमान हंस पड़ते हैं और महफिल ठहाकों से गूंजने लगती है. हालांकि जल्द ही दुल्हन ने खुद को काबू में करते हुए हाथ उठाकर निकाह की दुआ में शामिल हो जाती है।More Related News