
नालंदा में रहस्यमयी तरह से एक ही घर की 3 बच्चियां गायब, तफ्तीश में जुटी पुलिस
Zee News
Nalanda News: नालंदा में जन्माष्टमी के भक्ति भरे माहौल के बीच एक ही परिवार की तीन बच्ची रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस भी इस मामले को संजीदगी से लेते हुए जांच कर रही है.
Nalanda: नालंदा में जन्माष्टमी के दिन एक हंसता खेलता परिवार गम के समंदर में उस वक्त डूब गया, जब भक्ति के माहौल में शराबोर तीन बच्चियां घर से एक साथ सोहसराय बाजार में शाम चार बचे घर से निकली और फिर घर नहीं लौटी. देर रात तक घर के लोग अपने जिगर के टूकड़ों की आस लगाए घर के दरवाजे पर बैठे रहे लेकिन जब काफी इंतजार के बाद भी बच्चियां घर नहीं पहुंची तब उन्हें भी यकीन हो गया कि उनके बच्चों के साथ कोई अनहोनी हुई है.More Related News