
नालंदा: जमीन विवाद में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा
Zee News
नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने बताया कि बीलापुर के लोदीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई.
Bihar Sharif: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीनी विवाद (Land Dispute) में हुए खूनी संघर्ष में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक से दो लोग घायल बताए जाते हैं. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. घटना की पुष्टि करते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने बताया कि बीलापुर के लोदीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में एक पक्ष के पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि एक से दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.More Related News