
नाराज अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव, जानिए क्यों?
Zee News
मांग है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जितने भी अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है उन सभी अभ्यर्थियों को समायोजित किया जाए.
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है. अभी हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन करने के बाद आज अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव किया है. हजारों की संख्या में OBC और SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के डॉलीगंज स्थित आवास का घेराव किया. भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण ना दिए जाने से अभ्यर्थी नाराज हैं.More Related News