
नारदा केस: Calcutta High Court ने दिया आदेश, हाउस अरेस्ट रहेंगे गिरफ्तार किए गए TMC नेता
Zee News
नारदा स्टिंग ऑपरेशन (Narda String Operation) मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने हाउस अरेस्ट का आदेश दिया.
कोलकाता: नारदा स्टिंग ऑपरेशन (Narda String Operation) मामले में गिरफ्तार किए गए ममता बनर्जी के दो मंत्री समेत चार नेता हाउस अरेस्ट रहेंगे. यह आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने दिया है. बता दें कि सीबीआई (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो मंत्रियों और एक विधायक के साथ पार्टी के पूर्व नेता को सोमवार को गिरफ्तार किया था. लाइव टीवीMore Related News