
नाम के महाराज: फीस मांगने पर हाउस मास्टर को धमकाया, कॉल करने की हिम्मत कैसे हुई, जान से मार दूंगा
Zee News
डेली कॉलेज के हाउस मास्टर सीजो मैथ्यू (Sijo Mathew) ने धार के राज परिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह परिवार 21 मई को फोन लगाकर कॉलेज में 8वीं में पढ़ रहे उनके बेटे की फीस भरने की बात कही थी.
अंशुल मुकाती/इंदौर: राज परिवारों को शिक्षा देने वाले शिक्षा संस्थान डेली कॉलेज (Indore Daly College) का मामला थाने पहुंच चुका है. इंदौर के डेली कॉलेज प्रबंधन ने धार के राजपरिवार से जुड़े पूर्व महाराज हेमेंद्र सिंह पवार (Hemedra Singh Pawar News) के खिलाफ स्कूल के हाउस मास्टर से अपशब्दों का प्रयोग करने और साथ ही जान से मारने की धमकी देने के मामले में आजाद नगर थाने में केस दर्ज करवाया है. डेली कॉलेज शिक्षा संस्थान में राजा-रजवाड़ों परिवार से जुड़े बच्चे और हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़े पढ़ते हैं. क्या है मामला? दरअसल, डेली कॉलेज के हाउस मास्टर सीजो मैथ्यू (Sijo Mathew) ने धार के राज परिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह परिवार 21 मई को फोन लगाकर कॉलेज में 8वीं में पढ़ रहे उनके बेटे की फीस भरने की बात कही थी. इसी से आपा खोए हेमेंद्र सिंह पवार (Hemendra Singh Rao Pawar) ने न केवल हाउस मास्टर को अपशब्द कहे बल्कि यह कहते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली कि यदि उसने रिजाइन नहीं किया तो वह कॉलेज आकर उसे जान से मार देंगे. यह सब बातें भी ऑडियो कॉल में रिकॉर्ड हुई हैं. जिसमें हेमेंद्र सिंह पवार हाउस मास्टर सीजो मैथ्यू को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.More Related News