
नाबालिग को बंधक बना 7 दिन तक करते रहे रेप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती
Zee News
ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर 7 दिन तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपियों ने उसके कोरे कागज पर साइन करा लिए थे और कहा था कि उसकी शादी आर्य समाज में हो गई है.
शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर: ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर 7 दिन तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपियों ने उसके कोरे कागज पर साइन करा लिए थे और कहा था कि उसकी शादी आर्य समाज में हो गई है. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मामला थाटीपुर इलाके का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह थाटीपुर थाना इलाके में रहने वाली है. वह किसी काम के लिए बाजार जा रही थी तभी उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक बाइक से मिले और अपने साथ बैठने की जिद करने लगे. जब उसने मना किया तो दोनों उसे अपनी बाइक पर जबरन उठाकर ले गए थे.