
नाग के जोड़े को बंधवाई थी बहन से राखी उसी ने डस लिया तो हो गई मौत, देखिए वीडियो
Zee News
Snake Charmer died in Chapra district Bihar: युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनको सांप के डर से बचाने वाला खुद इस दुनिया में नहीं रहा.
पटना: रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के हाथ में राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की तो भाइयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया. इसी दिन बिहार के छपरा जिले में ऐसा वाकया सामने आया जिसे जानकर लोग हैरान रह गये. यहां भाई की बात मानना एक बहन को महंगा पड़ा और उसकी खुशियां उजड़ गईं. बिहार के सारण में बहन से साप को राखी बंधवाना महंगा पड़ गया साप के डसने से भाई की चली गई जान छपरा के मांझी सीतलपुर गांव में सांप के डंसने से उस युवक की मौत हो गई जो खुद लोगों को सांप के काटने का इलाज करता था. 25 साल का मनमोहन त्योहार पर अपनी बहनों से सांपों के जोड़े को राखी बंधवा रहा था. इस घटनाक्रम को देखने के लिए वहां काफी लोग मौजदू थे. इसी बीच एक सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.More Related News