
नाइट ड्यूटी से बौखलाया सिपाही, रात में ही मुंशी के घर जाकर कर दी पिटाई
Zee News
रात में ड्यूटी लगने से नाराज सिपाही को इस कदर गुस्सा आ गया कि रात मे ही ड्यूटी लगाने वाले मुंशी के आवास पर पहुंचकर हमला कर दिया.
महराजगंज: समाज से शांति और कानून व्यवस्था की अपील करते रहने वाले पुलिस कर्मी ही जब आपस में मारपीट करने लगें तो जनता में क्या संदेश जायेगा. इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट का ऐसा ही हैरान करने वाला मामला यूपी के महराजगंज जिले से सामने आया है. ड्यूटी से नाराज दो पुलिस कर्मी आपस में ही भिड़ गए और दोनों के बीच में जमकर मारपीट भी हुई. इस मामले में मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है. ड्यूटी लगाने वाले मुंशी के घर सिपाही का हमला दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र में देवरिया जिले का निवासी आरोपी सिपाही राजेश कुमार, जिसकी ड्यूटी मंगलवार की रात्रि गस्त में लगी हुई थी लेकिन रात में ड्यूटी लगने से नाराज सिपाही को इस कदर गुस्सा आ गया कि रात मे ही ड्यूटी लगाने वाले मुंशी को खोजने लगा. रात में ही मुंशी के आवास पर पहुंचकर राइफल की बट से दरवाजा तोड़ दिया और मुंशी पर हमला कर दिया.More Related News