
नहीं मिली एंबुलेंस तो पिता की लाश को कार की छत से बांधकर श्मशान ले गया बेटा, देखिए
Zee News
आगरा के जयपुर हाउस के रहने वाले मोहित को समझ नहीं आ रहा था कि वो पिता की लाश श्मशान कैसे ले जाए. इस दौरान उसने कई तरह की कोशिशें की, एंबुलेंस को बुलाना चाहा लेकिन कोई इंतेजाम नहीं हो सका.
नई दिल्ली: कोरोना के तेज़ी से बढ़ रहे मामलों के बीच अस्पतालों में कई तरह की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को अपने मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही तो कई को अपनों की लाशें घर या श्मशान ले जाने के लिए गाड़ियां नहीं मिल रहीं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश का आगरा में आया है. आगरा के जयपुर हाउस के रहने वाले मोहित को समझ नहीं आ रहा था कि वो पिता की लाश श्मशान कैसे ले जाए. इस दौरान उसने कई तरह की कोशिशें की, एंबुलेंस को बुलाना चाहा लेकिन कोई इंतेजाम नहीं हो सका. जिसके बाद मोहित ने फैसला किया कि वो अपने पिता की लाश को अपनी कार की छत पर रख कर ले जाएगा, ताकि मोक्षधाम ले जाकर दाह संस्कार किया जा सके.More Related News