
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक बार फिर देश में सामने आए 2 लाख से ज्यादा मामले
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक बार फिर 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, साथ ही बीते दिनों में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. देश में बीते 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. दो दिनों में लगातार 2 लाख से ज्यादा मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.More Related News