
नहीं आएगी Covid-19 की तीसरी लहर, बस फॉलो करने होंगे AIIMS एक्सपर्ट के ये टिप्स
Zee News
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave in India) की आशंका के बीच एम्स (AIIMS) के दवा विभाग के विभागाध्यक्ष ने कुछ खास टिप्स दिए हैं और कहा है कि इनको फॉलो कर कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave in India) का प्रकोप काबू में आ गया है, लेकिन इस बीच तीसरे लहर की भी आशंका जताई जा रही है. इस बीच एम्स (AIIMS) के दवा विभाग के विभागाध्यक्ष ने कुछ खास टिप्स दिए हैं और कहा है कि इनको फॉलो कर कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है. एम्स (AIIMS) के दवा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीत विग ने कहा, 'कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) नहीं आएगी. अगर हम पहले ही लॉक और अनलॉक की नीति को अपनाएंगे. इसके साथ ही संक्रमण की दर को एक प्रतिशत से कम रखेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'गांवों और शहरों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करेंगे तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर नहीं आएगी.'More Related News