
नशे पर अमित शाह को आया गुस्सा, कहा- कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी गुस्ताखी
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ 'कतई बर्दाश्त नहीं करने की' नीति, दो साल में सभी अपराधी जेल में होंगे.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थो के कारोबार को ‘सीमा रहित अपराध’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि सरकार की नशीली दवाओं के कारोबार और इस से होने वाली कमाई के खिलाफ 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' की नीति है और आने वाले दो साल में कितना भी बड़ा अपराधी हो, जेल की सलाखों के पीछे होगा.
नशा मुक्त भारत बनाने के लिए शाह का प्लान शाह ने कहा, 'नशा मुक्त भारत के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह लड़ाई केंद्र या राज्य की नहीं बल्कि हम सभी की है और इसके वांछित परिणाम के लिए बहु-आयामी प्रयास आवश्यक हैं. इस लड़ाई को केंद्र और राज्य सहित सभी को मिलकर लड़ना होगा.'
More Related News