
नशे की हालत में शख्स ने ससुराल में लगाई आग, पत्नी समेत 6 की जलकर मौत
Zee News
नशे की हालत में एक शख्स अपनी पत्नी से रोजाना झगड़ा करता था. जब पत्नी नाराज होकर अपने भाई के घर चली गई तो पति गुस्से से लाल हो गया. वो 1 हफ्ते बाद अपने ससुराल गया और पेट्रोल डालकर घर को आग लगा दी.
मडिकेरी: कर्नाटक (Karnataka) के पोन्नमपेट (Ponnampet) के पास शुक्रवार रात एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 4 बच्चों समेत परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य लोग बुरी तरह आग में झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मडिकेरी एवं मैसुरू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के ही एक सदस्य ने नशे की हालत में अपने ससुराल में आग लगा दी थी, और फिर वहां से फरार हो गया. अब पुलिस 50 वर्षीय आरोपी येरावरा बोजा की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बोजा मजदूरी का काम करता है. वो अक्सर नशे की हालत में घर आता था और फिर अपनी पत्नी बॉबी के साथ झगड़ा करता था. बॉबी रोज-रोज के इस झगड़े से तंग आ गई थी और एक सप्ताह पहले ही गांव में अपने भाई मंजू के घर चली गई थी.More Related News