
नवाब वाजिद अली शाह की पान की लत छुड़ाने के लिए बनाई गई थी 'मलाई गिलौरी', स्वाद मखमली
Zee News
ये अपनी तरह की अनोखी मिठाई है, जिसका स्वाद बाकी सभी मिठाइयों से बिल्कुल अलग है. मलाई गिलौरी का स्वाद है ही इतना लाजवाब है कि एक बार खाने के बाद लोग इसके मुरीद हो जाते हैं.
Malai Gilori: लखनऊ को नवाबों की नगरी कहा जाता है. इस शहर में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारतें और खूबसूरत मीनारें हैं. वहीं, टिक्का और कबाब तो जायके में चार चांद लगा देते हैं. यहां के सिर्फ कबाब और बिरयानी ही नहीं, मलाई की गिलौरी भी बेहद खास होती है. ये एक ऐसी मिठाई है जो दूध की मलाई से बनती है.More Related News