
नवाब मलिक ने फिर साधा NCB पर निशाना, पूछा- आखिर कौन है Fletcher Patel?
Zee News
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड किंग के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ही नवाब मलिक एनसीबी को निशाने पर साध रहे हैं.
मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में हाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार एनसीबी (NCB) के काम के तरीके पर सवाल खड़े कर रहें हैं. अब नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े की वकील बहन जैस्मीन वानखेड़े की फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स के साथ तस्वीर दिखाते हुए इलज़ाम लगाया है कि एक तरफ तो जहां फ्लेचर जैस्मीन का मुंह बोला भाई है, वहीं दूसरी ओर फ्लेचर एनसीबी के कई मामलों में पंच विटनेस होता है. उन्होंने ये भी कहा कि आखिर ये फ्लेचर कौन है और एनसीबी (NCB) के मामलों में इसे ही क्यों शामिल किया जाता है?
मलिक NCB की कार्रवाई को बता चुके हैं फर्जी क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड किंग के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ही नवाब मलिक ने एनसीबी को निशाने पर साध रहे हैं, बल्कि मुंबई की ड्रग्स पार्टी के दौरान हुई एनसीबी की कार्रवाई को वह फेक तक बता चुके हैं.