
नर्सरी स्कूल की टीचर ने थामा नगर निगम के कचरा वाहन का स्टेयरिंग, वजह कर देगा हैरान
Zee News
टीचर ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान स्कूल इंतजामिया ने स्कूल बंद करने का फरमान जारी कर दिया. स्कूल के अलावा आमदनी का एक दूसरा जरिए मेरे पास होम ट्यूशन था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये जरिया भी बंद हो गया.’’
भुवनेश्वरः ट्रक या कोई माल ढोने वाली भारी गाड़ी चलाने पर अबतक मर्दों का वर्चस्व रहा है, लेकिन वक्त और हालात की मार ने एक औरत को कचरा ढोने वाले ट्रक का ड्राइवर बनने को मजबूर कर दिया है. खास बात यह है कि औरत पहले एक स्कूल में टीचर थीं, लेकिन कोविड-19 वबा की वजह से नौकरी गंवाने के बाद उन्होंने हालात से समझौता कर ट्रक का स्टेयरिंग थाम लिया है. Odisha: A woman picks up a driver job in Bhubaneswar Municipal Corporation after losing her teaching job due to COVID "I lost my job due toCOVID. My husband was in auto sector which also closed. I'm not interested in this job but I've to do it for my family, "she said (03.07)More Related News