
नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं बन सके राहुल, ममता बनर्जी सबसे बेहतर वैकल्पिक चेहरा: TMC
Zee News
प्रमुख पत्र 'जागो बंगला' में सांसद सुदीप बंदोपाध्यार के हवाले से कहा गया है कि हमने यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर भाजपा का वैकल्पिक मोर्चा तैयार किया जा सकता है
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने में नाकाम साबित हुए हैं. इसलिए हम अपने नेता ममता बनर्जी को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर पेश करेंगे.
टीएमसी के प्रमुख पत्र 'जागो बंगला' में सांसद सुदीप बंदोपाध्यार के हवाले से कहा गया है कि हमने यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर भाजपा का वैकल्पिक मोर्चा तैयार किया जा सकता है लेकिन राहुल गांधी नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं बन सके. उन्होंने आगे लिखा कि मैं राहुल गांधी का लंबे अरसे से जानता हूं और यह कह सकता हूं के वे पीएम मोदी का विकल्प बनने में नाकाम साबित हुए हैं.