
नया निदेशक मिलने से पहले जान लीजिए CBI की पूरी A B C D
Zee News
1963 में गृह मंत्रालय ने एक प्रस्ताव के माध्यम से स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट का नाम बदलकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई कर दिया. इसके संस्थापक निदेशक डी.पी.कोहली थे. उन्होंने 1963 से 1968 तक अपनी सेवा प्रदान की. बाद के सालों में आर्थिक अपराधों के अलावा और अन्य अपराधों की जांच भी CBI को दी जाने लगी.
नई दिल्लीः साल था 1941. दुनिया द्वितीय विश्व युद्ध की आग में झोंक दी गई थी. भारत के वे लोग जो ब्रिटिश आर्मी में भर्ती थे उन्हें भी इंग्लैंड की तरफ से फ्रंट मोर्चे पर लड़ने पर जाना पड़ा था. इस दौरान ब्रिटिश सरकार खुद अपने ही कारिंदों से परेशान थी, उधर लंदन तक की गलियों में इस बात का शोर शुरू हो गया था कि भारत में रहने वाले अधिकारी दोनों हाथों से माल लूट रहे हैं और अकूत संपत्ति बना रहे हैं. कहानी जो 1941 से शुरू हुई इस तरह के भ्रष्टाचार के जांच की मांग लगातार हो रही थी और अब तो दोतरफा दबाव बढ़ता जा रहा था. ब्रिटिश सरकार के खर्चों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी, जिसकी वजह से देश में भ्रष्ट कारोबारियों तथा सरकारी अधिकारियों की लूट-खसोट काफी बढ़ गई थी.More Related News