नफे सिंह हत्याकांड: गोवा से दबोचे गए दो शूटर सौरव और आशीष, सांगवान गैंग से जुड़ा लिंक, दिल्ली और हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
AajTak
नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर दो शूटर्स को गोवा से दबोच लिया है. दोनों ही शूटर्स के कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े होने की आशंका है. इस मर्डर केस में पुलिस को फिलहाल दो और शूटर्स की तलाश है.
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के दो शूटर को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है. शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं. दोनों दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं. शूटर्स के कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े होने की आशंका है. दोनों को झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा है. पुलिस को फिलहाल दो और शूटर्स की तलाश है.
बताते चलें कि नफे सिंह राठी 25 फरवरी को अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. जब उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची, तो आई-10 कार में सवार हमलावरों ने पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी. हमले में नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है.
ये भी पढ़ें: अनजान नंबर से 18 फोन कॉल, हथियार की भेजी तस्वीर... नफे सिंह राठी के बेटों को मिल रही धमकी
एक लाख रुपए का इनाम घोषित
दो दिन पहले ही झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित 3 आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई थी. पुलिस ने कहा था कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी हत्याकांड… पुलिस ने जारी की 3 आरोपियों की तस्वीर, मिलेगा एक-एक लाख का इनाम
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.