
नफरती सियासत के भयानक नतीजे सबके सामने हैं, लोगों को सोचना समझना होगा: अरशद मदनी
Zee News
रविवार को मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि पूरे देश में नफरत के नाम पर खौफनाक खेल खेला जा रहा है. इसकी वजह से समाज में नफरत की खाई और भी गहरी होती जा रही है.
देवबंद/ओवैस अली: हरियाणा के मेवात और देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई मॉबलिंचिंग और धार्मिक जगहों को खंडित किए जाने की वारदातों पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (Arshad Madani) ने कहा कि एक खास धर्म के लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ना फिक्र की बात है. मज़हब के नाम पर फैलाई जा रही नफरत देश को तबाही के रास्ते पर ले जा रही है. रविवार को मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि पूरे देश में नफरत के नाम पर खौफनाक खेल खेला जा रहा है. इसकी वजह से समाज में नफरत की खाई और भी गहरी होती जा रही है. जो बहुत फिक्र की बात है. अगर इसके बारे में सोचा नहीं गया तो यह देश को तबाही के रास्ते पर ले जाएगी.More Related News