
नदी में बहती मिली 21 दिन की नवजात 'गंगा', देवी-देवताओं की तस्वीरें और कुंडली भी थी
Zee News
सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि ददरी घाट पर गंगा किनारे एक लकड़ी के बक्से से बच्चे के रोने की आवाज आई. एक नाविक ने आवाज सुनी और पास जाकर देखा तो बक्से में एक बच्ची रो रही थी.
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में 'जाकौ राखे साइयां, मार सकै न कोय' वाला कथन सच साबित हुआ है. यहां एक नवजात बच्ची को लकड़ी के बक्से में रखकर गंगा नदी में बहा दिया गया. बक्से में देवी-देवताओं की फोटो लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने नदी में बहकर आए लकड़ी के बक्से को खोला तो उसमें नवजात को देख भौंचक्के रह गए. उन्होंने बच्ची को बाहर निकाला तो जीवित मिली.More Related News