
नज़र आया माहे शाबान का चांद, इस दिन होगी शब-ए-बरात
Zee News
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शाबान महीने की 15वीं तारीख को जो रात आती है, वो शब ए बरात है. इस दिन लोग रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं.
नई दिल्ली: शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने सूचना दी है कि 14 मार्च 2021 को शाबान का चांद नज़र आ गया है. इसलिए कल 15 मार्च 2021 को शाबान की पहली तारीख होगी. हजरत इमाम हुसैन का जन्म दिवस 17 मार्च 2021 और शब ए बरात 28 मार्च 2021 को है.More Related News